January 10, 2025

CM का OSD बनने पर डॉ. विक्रांत को मिल रही लोग की बधाई

Faridabad/Alive News : भारतीय जनता पार्टी के मणिपुर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के ओएसडी बनाये गए डॉ विक्रांत को बधाई एवं शुभ कामनायें देने वालों का तांता लगा हुआ है। डॉ विक्रांत को बधाई देने वालों में भुआपुर के सरपंच उमेद सिंह के सुपुत्र अमरजीत सिंह राइका और मनोज जाखड़ ने उनके सैक्टर 16 फरीदाबाद स्थित आवास पर जाकर बुके भेंट कर बधाई दी।

अमर जीत सिंह ने कहा कि डॉ विक्रांत की इस नियुक्ति से तिगांव सहित फरीदाबाद का गौरव बढ़ा है क्योंकि डॉ विक्रांत की गांव शाहबाद में ननिहाल है। डॉक्टर के मणिपुर में मिले इस सम्मान से फरीदाबाद में जश्न का माहौल है। युवा समाज सेवी अमरजीत सिंह राईका व मनोज जाखड़ ने बताया की डॉ बहुत ही ईमानदार, अनुसाशित एवं मिलनसार व्यक्तित्व हैं।

उनकी मेहनत एवं निष्ठावान स्वभाव के चलते उन्हें मणिपुर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का ओएसडी बनाया गया है। डॉ विक्रांत तिगांव विधान सभा के गांव शाहबाद के नेता स्वर्गीय जीवन लाल के नाती है। डॉ विक्रांत के पिता प्रोफेसर पद से सेवानिवर्त है। डॉ की इस नियुक्ति पर समूचे तिगांव विधान सभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है।