February 25, 2025

अटल सेवा केंद्र में जाकर लोग बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: जिले में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत 21 नवंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलेगा। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में 21 नवंबर से नए आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है।

यह जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत कवर होने वाले एक लाख अस्सी हजार से नीचे आय वाले लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति 21 नवंबर से नागरिक अस्पताल फरीदाबाद और सभी ऑल अटल सेवा केंद्र में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।