January 5, 2025

सेक्टर-37 में अवैध डेयरियों के संचालन से लोग परेशान, प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम

Faridabad/Alive News: सेक्टर-37 में अवैध रूप से चल रही डेयरियों की वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं। आरडब्ल्यूए के द्वारा शिकायत देने के बाद भी नगर निगम प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। अवैध डेयरियों के रिहायशी इलाके में चलने से सेक्टर वासियों को कई समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी शिकायत देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रहें हैं।

स्थानीय आरडब्ल्यूए के लोगों का कहना है कि सेक्टर-37 को पॉश सेक्टर कहा जाता है लेकिन यहां के हालात बस्ती वाले इलाके से ज्यादा बदतर हो गए है। यहां अवैध रूप से डेयरियां चलाई जा रही हैं जिसका सारा कचड़ा सड़कों पर फैलाया जा रहा है। इसकी वजह से सेक्टर में मच्छर का पनपना, सीवर जाम, सडकों पर कूड़ा की भरमार हो रही है। डेरियों के आस-पास रहने वाले लोग दुर्गन्ध और गंदगी से परेशान है।

इन डेयरियों से न केवल वायु प्रदूषण हो रहा है बल्कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम की भी समस्या बन रही है। पशुपालक अपने पशुओं को शहर की सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं, जिससे राहगीर आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार बनते हैं।

क्या कहना है लोगों का

अवैध डेरी को लेकर कई बार नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की है। जाइंट कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा जा चूंका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसकी वजह से सेक्टर में रहना भी मुहाल हो गया है।

आशा शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट-आरडब्ल्यूए

सेक्टर-37इन अवैध डेयरियों से न केवल सीवर जाम हो रहा है, बल्कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी रोजाना पैदा हो रही है। बच्चों को भी स्कूल से आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुकेश शर्मा, एक्टिव सदस्य-आरडब्ल्यूए सेक्टर-37

क्या कहना है अधिकारी का

अभी तक उनके पास कोई शिकायत नही आई है, अगर शिकायत मिलती है तो मौके पर जाकर जांच की जाएगी और यदि समस्या है तो जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा।

सुशील कुमार, कार्यकारी अभियंता-नगर निगम फरीदाबाद।