December 23, 2024

पार्क ग्रैंडयूरा सोसाइटी के पास भरे सीवर के गंदे पानी से लोग परेशान, टैंकर माफिया भी नही आ रहे बाज

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-82 पार्क ग्रैंडयूरा सोसाइटी के लोग मूलभूत सुविधाओ के अभाव में जूझ रहे है। सोसाइटी की दीवार के साथ बने गड्ढों में टैंकर माफिया रात के अंधेरे में सीवर का गंदा पानी डाल जाते है और सीवर का सारा गंदा पानी सोसाइटी के पार्क में भर रहा है। इस से सोसाइटी के साथ साथ पूरा ग्रेटर फरीदाबाद नरक बन रहा है। इस समय सबसे ज्यादा बुरे हालात शिव नादर स्कूल व श्रीराम मिलेनियम स्कूल के आसपास के बने हुए है। और यहां के पार्क गंदे पानी के नाले में तब्दील हो चुके है।

हालांकि, सोसाइटी के लोग पहले से ही बिना स्ट्रीट लाइट के अंधेरे में डूबी सड़क और सड़को के गड्डो से परेशान थे और अब सोसायटी के आसपास सीवर का गंदा पानी भरने से बीमारी फैलने से परेशान है। सोसाइटी के लोगों के अनुसार यहां की सीवर लाइन का कनैक्शन मैन लाइन से नही किया गया है, जिसके कारण यहां सीवर का गंदा पानी खड़ा रहता है।

क्या कहना है प्रधान का
सोसायटी वासी पहले ही बिल्डर की यातनाएं झेल रहे है। ऊपर से सोसाइटी की टूटी सड़क, बिना स्ट्रीट लाइट के अंधेरे में डूबी सड़क के साथ-साथ सोसाइटी के पार्क में भरा सीवर का गंदा पानी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है। सीवर के गंदे पानी से आने वाली दुर्गंध ने सोसायटी वासियों का जीना मुहाल हो रहा है। लेकिन अधिकारी पार्क में जमा सीवर के गंदे पानी का स्थायी समाधान नही कर पा रहे है।

-निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रधान-कन्फेडेशन ऑफ आरडब्ल्यूए।

क्या कहना है अधिकारी का
बादशाहपुर का एसटीपी लेने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद के सीवर उस से जोड़ा जायेगा तब जाकर लोगों को सीवर की समस्या से निजात मिलेगी। इस पर काम चल रहा है।
-विनय ढुल, कार्यकारी अभियंता-एफएमडीए।