January 26, 2025

जागरूकता के अभाव में शारीरिक कष्ट से गुजरते हैं लोग : बीबी कथूरिया

Faridabad/Alive News : जागरुकता ना होने के कारण इंसान को शारिरिक एवं मानसिक परेशानी से गुजरना पडता है जिस कारण वह समाज की मुख्यधारा से अलग हो जाता है। यह उद्गार रैडक्रास सोसायटी के सचिव बीबी कथूरिया ने रैडक्रास सोसायटी एवं फरीदाबाद औद्योगिक संगठन द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य एवं देखभाल केन्द्र मे मनाये गये विश्व डाउन सिंडेम जागरुकता दिवस के अवसर पर बैतोर मुख्यातिथि के रुप में कहा।

इसके अतिरिक्त उन्होने समाज मे जागरुकता ना होने से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सभी समाजिक संस्थाओं को प्रत्येक विषयों पर जागरुक शिविरों का आयोजन करना चाहिये। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण एवं सहायक पुरुषोत्तम सैनी द्वारा भी कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को विभिन्न विषयों पर जागरुक किया।

इसके अतिरिक्त नशा मुक्ति केन्द्र के प्रौजेक्ट डायरेक्टर जगत सिहं तेवतिया नशे से मुक्त रहने का सुझाव दिया। इस अवसर पर दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र के प्रभारी जयपाल सिहं, डा राकेश कुमार, मन्दताग्रसता बच्चों हेतु विषेश स्कूल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की प्रधानाचार्या भी विषेश रुप से उपस्थित थी। अत: मे मानसिक स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र के डॉ मसूद ने इस शिविर को सफल बनाने मे सभी का धन्यवाद किया।