Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद में इन दिनों बिल्डरों की मनमानी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। आरोप है कि सेक्टर 75 स्थित पार्क एलिट फ्लोर क्यू ब्लॉक के 5 लोगों के बिजली मीटर बीपीटीपी बिल्डर ने काट दिये। लोगों ने संबंध में बिजली निगम में शिकायत दी है।
दरअसल, ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 75 स्थित पार्क एलिट फ्लोर क्यू ब्लॉक में करीब 150 परिवार रहे हैं। आरडब्ल्यूए प्रधान सीमा भारद्वाज ने बताया कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। बिल्डर मनमानी पर उतर आया है। कॉमन इलेक्ट्रिसिटी चार्ज के नाम पर 5 परिवारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। अब लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं, इसी बीच बोर्ड परीक्षाएं है बच्चों की तैयारी प्रभावित हो रही है।
वाइस प्रेसिडेंट पंकज गोयल ने बताया कि सोसाइटी में मेंटेनेंस और बिजली का बिल समय पर दिया जाता है, इसके बावजूद भी बिल्डर लोगों को परेशान कर रहा है। इस पूरे मामले पर बीपीटीपी बिल्डर की ओर से रोहित मोहन का कहना है कि सभी लोगों को जरूरी सुविधा दी जा रही है, कुछ लोगों ने बिजली का बिल जमा नहीं किया था, इसलिए कनेक्शन काटे गए हैं।