April 22, 2025

फरीदाबाद में पैंशन अदालत का आयोजन : संजय छौकर

Faridabad/Alive News: जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छौकर ने बताया कि प्रधान महालेखाकार हरियाणा चण्डीगढ के आदेश पर हरियाणा सरकार से सेवानिवृत पैंशन भोगियों की पैंशन संबंधी समस्याओं के निपटान के लिए आगामी 22 नवम्बर व 23 नवम्बर को पैंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि यह पैन्शन अदालत जिला खजाना कार्यालय, फरीदाबाद नजदीक नीलम चौक, एनआईटी फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी। इस पैन्शन अदालत में पैन्शनरों की पैन्शन से संबंधित समस्याओं का निपटान किया जाएगा। जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छौकर ने पैन्शन भोगियों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी 22 व 23 नवम्बर को सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक अपनी पैन्शन संबंधी समस्याओं को रख सकते हैं।