January 24, 2025

पहचान ग्रुप ने किया फैंसी डे्रस और डांस प्रतियोगिता का आयोजन

Alive News/ 28 March
फरीदाबाद : पहचान ग्रुप द्वारा सेक्टर-16 स्थित यादव भवन में फैंसी डे्रस एवं डांस प्रतियोगिता व विभिन्न तरह की एक्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक ज्योति गाबा, रेखा खन्ना व राज थे। जिन्होंने इस प्रतियोगिता का आयोजन कर उन प्रतिभाओं को उजागर किया जो कि किन्ही कारणवश अपनी प्रतिभा को आगे नहीं ला पाते थे।

इस मौके पर कपडों, ज्वैलरी, होम फर्निशिंग, बच्चो के आईटम, लेडीज कुर्तियां आदि के स्टाल लगाये गये। इस अवसर पर ज्योति गाबा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के स्र्पोसरशिप गाबा साफ्टवेयर प्रा.लि. द्वारा किया गया था जिन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया। गाबा ने बताया कि फेन्सी डांस प्रतियोगिता में लगभग 20 बच्चो ने हिस्सा लिया जिसमें अक्षित, अर्पिता प्रथम, युवराज द्वितीय व नेहल गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

5

इसी तरह डांस ग्रुप में 4 से 8 आयुवर्ग में प्रथम आर्यन, द्वितीय प्रियांशु व तृतीय स्थान पर स्नेह गुप्ता रही। इसी तरह 9 से 12 आयु वर्ग में दिव्य प्रथम, मान्सी द्वितीय वकृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर जज की भूमिका में जस डांस कम्पनी के भारत व एवीएम की डांस टीचर वंदना शर्मा ने अहम भागीदारी निभाते हुए अपने निर्णय सुनाये। इस अवसर पर मित्तल पापड वाले, मिनी गुलाटी, मनप्रीत कौर पाहवा,इन्द्रजीत कौर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।