September 29, 2024

शहीदों को श्रद्धांजलि देना और रक्त दान करना देश की सेवा : सीमा त्रिखा 

Alive News/ Faridabad,21 March: अमर शहीद और आज़ादी के परवाने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जो आज भी युवाओं के दिलों में राज करते है। इन शहीदों ने जाते-जाते देश के युवाओं के दिलों में जो शक्तिपुँज जागृत किया था वह आज तक विद्यमान है। और इसीलिए महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में इतनी बड़ी संख्या में नौजवानो ने शिविर में भाग लिया वे सभी देश के सेवा कर रहे है। बच्चों ने भी शहीदों के चित्र बना कर उनकी याद ताजा कर दी । उक्त विचार समारोह के मुख्य अथिति मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा व्यक्त कर रहीं थी । इससे पूर्व सब ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

5d723012-0c13-40f0-b489-df38bfe5c1b3

उनके शिविर में पहुचने पर संस्था के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन एवं सचिव अजीत पटवा राज कुमार जैन के साथ मिल कर अगवानी की । रक्त विभाग के निदेशक उमेश अरोड़ा ने कहा है की शहीदों की ८५ वीं पुण्य तिथि पर देश के पाँच राज्यों हरियाणा, पंजाब,राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 24 शहरों (फरीदाबाद, करनाल,जींद, पलवल, यमुनानगर, नीलोखेड़ी, पानीपत, गुडगाँव, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, दिल्ली, पटिआला, लुधियाना, ग्वालियर, शिवपुरी, बेतुल, गुना, मंडला, अशोक नगर. भोपाल, विदिशा) में महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाये गए है जिसमे 1319 इकाई रक्त एकत्रित हुई है ! बच्चों की चित्र प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को प्रुस्कार दिया गया ! ऐसे रक्त दान से खून की कमी दूर होती है और महावीर इंटरनेशनल यह काम करता रहेगा ! राज कुमार जैन ने धन्यवाद दिया देगें। चित्र प्रतियोगिता का उद्गाटन मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया और कहा कि बच्चों में देश के प्रति प्रेम जाग्रत करने के लिए चित्र प्रतियोगिता बहुत कारगर होती है । इस महायज्ञ में फरीदाबाद डोनरस क्लब, महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद के निदेशक, यादव धर्मशाला, कला सफारी, आत्म वल्लभ युवा मंडल के पदाधिकारी, ने श्रद्धांजलि देकर कार्य में पूर्ण सहयोग दिया ! इस अवसर पर सुरेंदर कुमार जैन, लाभ चाँद मेहता, श्री निवास त्यागी, प्रवीण रांका, आशीष मंगला, अजय चावला, राकेश अरोड़ा, शिल्पी कौर, आदि उपस्थित थे । सबने उन महान वीरोँ को सलाम करते हुए राष्ट्र गान के साथ कार्य समपान किया ।