January 17, 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह में झलके देशभक्ति के रंग

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक स्थित वूमेन खजानी पॉलीटेक्निक में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं ने एक से बढक़र एक रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम पेश किए। संस्थान की डायरेक्टर मीनाक्षी अरोड़ा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्राओं को देश की आजादी और इसके लिए वीर सपूतों की ओर से दी गई कुर्बानी की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज हम सीमा पर तैनात वीरों की वजह से ही खुली हवा में सांस ले पाते हैं। इसके बाद छात्राओं ने रंगांरग और देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए। छात्राओं और फैकल्टी ने मिलकर कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। इस मौके पर छात्राओं ने फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। इसमें छात्राओं ने चेहरों पर स्वतंत्रता से जुड़े चित्र बनाए।

छात्रा इमराना खान, प्रियंका, हिना, काजल आदि ने मेरे देश की धरती गीत गाकर सभी को दिल जीता। वहीं रितु, रेनू,अंकिता, प्रीति, पूजा व दीपिका ने शिक्षिकाओं स्वाति, अनीता, रितु, सीमा, कमलेश व रूपिका के साथ मिलकर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किया। सभी ने साथ मिलकर वीर सेनानियों को नमन किया।