January 23, 2025

ईएसआई मेडिकल कॉलेज में मधुमेह चिकित्सक ना होने से निराश लौट रहे मरीज

Faridabad/Alive News : ईएसआई मेडिकल इंस्टिट्यूट एक मात्र ऐसा चिकित्सा संस्थान है। जिसमें प्रतिवर्ष एक सौ एमबीबीएस छात्रों के दाखिले होते हैं और हजारों उद्योगों के लाखों कर्मचारियों यहां अपना ईलाज कराने पहुंचते है लेकिन बड़े ही ताज्जुब की बात है कि इतने बड़े चिकित्सा संस्थान में इंडोग्राफी यानि मधुमेह अथवा शुगर के मरीजों को देखने के लिए इन दिनों एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में सैकड़ों कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने उच्च अधिकारियों तक गुहार लगाई है लेकिन उनकी अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है।

लोगों का कहना है कि इस संस्थान में इंडोग्राफी के प्रोफेसर डॉक्टर सचिन के. जैन लगभग 25 जुलाई 2022 को संस्थान को अपना इस्तीफा सौंप कर जा चुके हैं लेकिन उनके स्थान पर अन्य कोई भी मधुमेह विशेषज्ञ इंडोग्राफी यूनिट में नियुक्त नहीं किया गया है जिससे कि ईएसआई में अपना अंशदान कटवाने वाले फरीदाबाद के हजारों औद्योगिक संस्थानों से जुड़े कर्मचारियों एवं उनके आश्रित परिवारजनों को यदि मधुमेह के इलाज के लिए यहां पर आना होता है तो खाली हाथ ही वापिस जाना होता है। उनकी किसी भी प्रकार की जांच यहां पर नहीं हो पाती है जिसकी वजह से उनको निजी चिकित्सा संस्थानों या अपने संबंधित फैमिली डॉक्टर को दिखाकर और भारी-भरकम रकम देकर सब्र करने को मजबूर होना पड़ रहा है।