January 5, 2025

फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए मरीज परेशान, अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

फरीदाबाद के सबस बड़े नागरिक अस्पताल उपचार के लिए आने वाले मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए घंटो तक कतार में लगना पड़ रहा है

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के सबस बड़े नागरिक अस्पताल उपचार के लिए आने वाले मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए घंटो तक कतार में लगना पड़ रहा है जिससे कि मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।

जिला अस्पताल में शहर के अलग अलग हिस्सों से पैर दर्द, बुखार, हाथ दर्द सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज आते हैं। जिसमें से कुछ मरीजों के साथ तो परिजन होते हैं वहीं कुछ मरीज स्वयं दर्द से कराहते हुए लाइन में खड़े रहते हैं। घंटो बाद डॉक्टर से परामर्श मिलता है तो आधी अधूरी दवाइयां देकर मरीजों को घर भेज दिया जाता है। मंगलवार को भी अस्पताल में पूरी दवाइयां नही मिलने पर लोग स्टाफ को कोसते नजर आए।

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोग घंटो तक खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतेजार करते हैं परंतु कंप्यूटर धीमी गति से चलने के कारण आधे से ज्यादा मरीजों का समय पर पर्चा नही बन पा रहा है जिसकी वजह से कई मरीजों को बिना उपाचार कराए ही घर लौटना पड़ रहा है। मगर प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही है, जबकि अस्पताल में मौजूद स्वास्थय अधिकारी इस समस्या से परिचित हैं।

मरीज रजनी ने बताया कि मंगलवार को सुबह हम लोग 9.30 बजे जिला अस्पताल आ गए थे। लेकिन पर्ची लेने में करीब 45 मिनट लाइन में खड़े रहना पड़ा।

मरीज दीपक ने बताया कि पैर में अत्यधिक दर्द होने की वजह से लम्बे समय तक खड़े रहने से अकडऩ हो गई इसकी वजह से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।