November 15, 2024

जीवन में सहनशीलता है बहुत जरूरी : अनिल मलिक

Faridabad/Alive News : जिला बाल कल्याण परिषद् फरीदाबाद द्वारा संचालित बाल भवन में आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सैंटर द्वारा साप्ताहिक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फरीदाबाद जिले सें सम्बन्धित 37 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हिस्सा ले रही है।

इस कैम्प के मुख्य वक्ता जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक रहे। जिन्होंने महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका पर सभी को सम्बोधित किया। उन्होंने बच्चों के सर्वांगिण विकास तथा सामाजिक सामंजस्य पर प्रकाश डाला तथा जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि जीवन में सहनशीलता सभी के लिए बहुत जरूरी हैं। आंगनवाड़ी कार्यकताओं की समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए, उनको अपना पूरा योगदान देने हेतू प्रेरित किया।

अनिल मलिक ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद इस तरह के कार्यक्रम पूरे वर्ष भर आयोजित करती रहती है।