January 25, 2025

निर्जला एकादशी पर राहीगिरों को बांटा मीठा छबील

Faridabad/Alive News : निर्जला एकादशी के अवसर पर मोटर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन ओल्ड फरीदाबाद द्वारा विशाल छबील लगाकर मीठा पानी वितरित किया गया। इस अवसर पर मोटर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मूलराज नन्द्राजोग, सचिव विनोद खटटर, चेयरमैन सरदार हरबंस सिंह, सरदार प्रितपाल सिंह, महेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, कर्मवीर, इश्तियाक खान, लीलाधर नारग, गोपाल, फौजी, तानाजी लाड, सरदार जसवीर सिंह, पिंकी मान, सरदार राजेन्द्र सिह, पम्मी, सरदार कांता, टेकचंद नन्द्राजोग टोनी पहलवान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रधान मूलराज नन्द्राजोग, सचिव विनोद खटटर, चेयरमैन सरदार हरबंस सिंह, सरदार प्रितपाल सिंह ने कहा कि निर्जला एकादशी पर पानी वितरित करने से पुण्य के भागीदार बनते है। उन्होंने कहा कि यह परम्परा हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को जिंदा रखे हुए है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यो में हम सभी को अपना अपना सहयोग देना चाहिए ताकि हम पुण्य के भागीदारी बन सके। इस अवसर पर टोनी पहलवान ने कहा कि भारत की संस्कृति एवं सभ्यता इस तरह के आयोजनों से झलकती है इसीलिए भारत की संस्कृति को विदेशों में भी जाना जाता है।