November 17, 2024

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, यहां पढ़िए पूरी लिस्‍ट

Chandigarh/Alive News: रेल प्रशासन ने पारिचालिक कारणों के चलते कुछ ट्रेनों के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है। इसमें अंबाला रेलमंडल से निकलने वाली तीन प्रमुख ट्रेने शामिल हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन नंबर-14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस छह जून से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सुबह 5.35 की जगह 5.20 पर आएगी।

पांच मिनट के ठहराव के बाद 5.25 बजे रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन सुबह आठ बजे की जगह 7.50 बजे आएगी और 7.55 पर रवाना होगी। वहीं प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन नंबर 12312 कालका-हावड़ा एक जून से फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3.08 बजे की जगह दोपहर 3.05 पर आएगी और 3.07 पर रवाना होगी। इसी प्रकार प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन शाम 4.50 की जगह 5.05 बजे आएगी और 5.10 पर रवाना होगी।

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शाम 6.28 की जगह 6.23 पर आकर 6.25 बजे गंतव्य की तरफ रवाना होगी। सप्ताह के चार दिन चलने वाली ट्रेन नंबर-18310 जम्मूतवी-संबलपुर दो जून से कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 2.10 बजे की जगह 2.20 पर आएगी और 2.25 बजे रवाना होगी। वहीं फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन दोपहर 3.20 की जगह अब 3.28 बजे आकर दोपहर 3.30 बजे रवाना हो जाएगी।

रेलवे अधिकारी ने बताया कि सफर से पहले ट्रेनों के आवागमन की जानकारी लेने के लिए यात्री 139 पर या फिर रेलवे वेबसाइट का इस्तेमाल जरुर करें ताकि वह परेशानियों से बच सकें क्योंकि मौजूदा समय में कई रेलवे सेक्शनों पर विकास कार्य चल रहे हैं और इसका असर लंबी दूरी की ट्रेनों सहित दैनिक ट्रेनों पर भी पड़ रहा है।