December 26, 2024

पतंजलि योग शिविर में सदस्यों को बाँटे सर्टिफिकेटस

Faridabad /Alive News : सैक्टर-3 स्थित जाट भवन  में पंताजली योग टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंताजली की प्रदेश प्रभारी वन्दना गुप्ता उपस्थित रही । इस कार्यक्रम में योग शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों को सर्टिफिकेटस सौपें गये ।  कार्यक्रम में बेटी बचाओ अभियान की राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा को सम्मानित किया गया।

सीमा शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए पंताजली योग शिविर टीम का धन्यवाद करते किया और उन्होने ने कन्या भू्रण हत्या रोकने का संदेश भी दिया ।