Faridabad/Alive News : तिगांव सेक्टर 82 स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में छात्रों का नाम काटने को लेकर सोमवार को अभिभावकों ने रोष जताया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दे चुके कई छात्रों का नाम काट दिया है और उन्हें दूसरे स्कूलों में दाखिला लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
अभिभावकों ने स्कूल के बाहर एकजुट होकर स्कूल के खिलाफ नाराजगी जताई। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इसी के आधार पर कम अंक लाने वाले छात्रों के नाम काट दिए है। इस बारे में उन्हें पहले कोई सूचना भी नहीं दी गई थी। अभिभावकों ने स्कूल से सभी छात्रों को वापस दाखिला देने की मांग की है। हालांकि इस मामले पर जिला शिक्षा कार्यालय में कोई शिकायत नहीं दी गई है। उधर, खबर लिखे जाने तक स्कूल प्रबंधन की ओर से संबंधित मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।