February 24, 2025

ओल्ड ऐज़ होम में बुजुर्गो संग मनाया माता-पिता दिवस

Faridabad/Alive News : माता-पिता दिवस पर सैक्टर-19 ओल्ड ऐज़ होम में संवारे दा वे हैपिनेस रॉक बैंड ने अपने गीतों से बुजुर्गों को आन्नदित किया। ओल्ड ऐज़ होम के अध्यक्ष अरूण मेहरा ने कहा कि माता-पिता दिवस पर अपने बुजुर्गों के साथ इस रॉक बैंड की टीम ने उनका आर्शिवाद लिया। बुजुर्ग देश भक्ति और माता-पिता को समर्पित गीतों पर खूब नाचे।

टीम लीडर रेनू पुरी ने कहा कि बहुत समय से हमारे मन मे यह इच्छा थी कि बुजुर्गांे के साथ अपने बैंड की धुनों और गीतों द्वारा समय बितायें इसके लिये सैक्टर-19 ओल्ड ऐज़ होम के प्रधान अरूण मेहरा का धन्यवाद जो इन्होने हमको इसका मौका दिया।

वहां माता-पिता को समर्पित गीतों से बुजुर्गों का आर्शिवाद भी लिया और उनका मनोरंजन भी किया। पुरी ने कहा कि हमारी टीम कहीं भी समाजिक कार्यक्रमों में निशुल्क अपनी सेवायें देते हैं।