April 2, 2025

स्कूलों की फीस बढ़ोतरी से अभिभावक परेशान, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: जिले के निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। हालांकि, सरकार की ओर से इस बार फीस बढ़ाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था, फिर भी स्कूलों ने 10 से 15 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी से अभिभावकों में भारी नाराजगी है और वे इस बात को लेकर परेशान हैं कि हर साल फीस में बढ़ोतरी के कारण उनका खर्च बढ़ता जा रहा है।

अभिभावकों का कहना है कि-

अगर फीस में इस तरह की बढ़ोतरी जारी रही, तो शिक्षा की सुलभता पर बड़ा असर पड़ेगा। सरकारी स्कूलों के मुकाबले निजी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में कोई खास अंतर नहीं है, फिर भी फीस में वृद्धि हो रही है। हम पहले से ही बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत संघर्ष कर रहे हैं। इस बढ़ी हुई फीस का भार हमारे ऊपर भारी पड़ रहा है।

अभिभावकों की यह मांग है कि स्कूलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और फीस बढ़ोतरी पर नियंत्रण लगाने के लिए सरकार से सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।