November 16, 2024

मदर्स ओरनटेशन प्रोग्राम द्वारा अभिभावकों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : जवाहर कालोनी स्थित लिटिल मिलेनियम स्कूल में मदर्स ओरनटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडियोकॉम कम्पनी कोर्डिनेटर नेहा निथानी ने उपस्थितजनो को बताया कि हम बच्चो को जिस भी स्कूलों में भेज रहे है उस स्कूल की विस्तृत जानकारी होना जरूरी है जैसे- स्कूल कौन सी जगह पर है?

उन्होंने बच्चो के साथ गुड टच एवं बैड टच क्या होता है? इसकी भी जानकारी दी। साथ ही विभिन्न तरह की विशेष जानकारी लेनी चाहिए, ताकि हमें इस बात का पूरा भरोसा हो कि हम जिस शिक्षण संस्थान में बच्चे को भेज रहे है वह हमारे बच्चे के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होना होगा तभी हम अपने बच्चो को सुरक्षित रख पायेंगे।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन पृथ्वी खन्ना ने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक स्कूलों में होना चाहिए ताकि हमारे बच्चे सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनो स्कूलों में बच्चो के साथ जो घटनाएं हुई है उससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए और स्कूल संचालको एवं अभिभावकों को समय-समय पर स्कूल की विस्तृत जानकारी भी रखनी चाहिए और समय-समय पर अभिभावकों को देनी भी चाहिए ताकि अभिभावक जिस विश्वास से हमारे संस्थान में बच्चे को भेज रहे है उस विश्वास को बनाये रखा जा सके।