Faridabad/Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में ‘अभिभावक मिलन दिवस’ का आयोजन किया गया। विद्यालय में नन्हें मोती विंग के अभिभावकों के लिए पोस्टर मेकिंग (सेव अर्थ सेव इलेक्ट्रिसिटी), कुकिंग विदाउट फायर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय में इस अवसर पर वरिष्ठ वर्ग के छात्रों के अभिभावकों के लिए नेहा गुप्ता द्वारा काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं के उपयोग तथा उसके महत्त्व को बताते हुए उन्हें नियमित जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
पोस्टर मेकिंग व कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी की छात्रा श्रीधिक्षा की माता भावना शर्मा, एलकेजी कक्षा के छात्र प्रणव की माता मालती सिंह, यूकेजी कक्षा की गौरांगी की माता वंदना चौधरी, दूसरी कक्षा के छात्र अर्श की माता श्रुति कालपत्री, एलकेजी कक्षा के छात्र अथर्व कुमार गर्ग के पिता सुमित कुमार गर्ग ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने सभी अभिभावक को बिजली और अर्थ को सेव करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी का धन्यवाद किया।