January 15, 2025

परमहंस सी.सै.स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Faridabad/Alive News : गांव खेडी कलां, सैक्टर-84 स्थित परमहंस सी.सै.स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। स्कूल की मेधावी छात्राओं ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में स्कूल के गौरव को बढ़ाया। स्कूल के डायरेक्टर हुकुम चंद नरवत ने बताया कि स्कूल का रिटल्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छा रहा।

उन्होंने अच्छे रिटल्ट का शैर्य स्कूल के अध्यापकों और स्टाफ को दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत के बिना यह अचिवमेंट सम्भव नही थी।

उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में वर्षा ने 500 में से 440 अंक प्राप्त कर 9.6 जीपीए, सोनी ने 422 अंक प्राप्त कर 8.6 जीपीए, ज्योति ने 413 अंक प्राप्त कर 8.6 जीपीए, प्रतिभा ने 409 अंक प्राप्त कर 8.4 जीपीए, मिनाक्षी ने 401 अंक प्राप्त कर 8.2 जीपीए, नेहा ने 389 अंक प्राप्त कर 8.2 जीपीए, ज्योति-2 ने 389 अंक प्राप्त कर 7.8 जीपीए और मधू ने 384 अंक प्राप्त कर 7.6 जीपीए प्राप्त किए। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं का मुंह मीठा कराते हुए उन्हे जीत की बधाई दी और सदैव आगे बढ़ते रहने की प्ररेणा दी।