March 22, 2025

डीएवी बल्लभगढ़ में पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी की पुण्यतिथि को पुण्य प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया

Faridabad/Alive News: आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, हरियाणा के तत्वावधान में 19 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित आर्य समाज स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्य समाज डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ द्वारा विद्यालय में पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी की पुण्यतिथि 19 मार्च को ‘पुण्य प्रेरणा दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। यज्ञ का सम्पादन कराते हुए धर्माचार्य जयपाल शास्त्री एवं देवकीनन्दन शास्त्री ने वैदिक धर्म और संस्कृति के प्रचारक पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी के प्रेरणादायी जीवन के विषय में बताया।

आज विद्यालय में एक प्रयोगशाला का नाम भी पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी के नाम पर रखा गया जो हम सब के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या नमिता शर्मा जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी आर्य समाज के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित डीएवी के महाप्राण थे. उन्होंने लाला लाजपत राय तथा महात्मा हंसराज के साथ मिलकर आर्य समाज और डीएवी के लिए दिन-रात कार्य किए।

आज हमें उनके राष्ट्र प्रेम, देश भक्ति, महर्षि दयानन्द सरस्वती के अधूरे सपनों को पूरा करने की आपर धुन से परिपूर्ण आदर्श जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनकी भाँती राष्ट्र, समाज व धर्म संस्कृति के प्रचार-प्रसार में समर्पित रहना चाहिए।