December 26, 2024

पंचायत चुनाव: जिला उपायुक्त और स्पेशल आब्जर्वर ने चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का लिया जायजा

Faridabad/Alive News: सोमवार को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने सयुक्त रूप से चुनाव सामग्री वितरण स्थल का दौरा कर रिहर्सल का निरीक्षण किया। जिला में मंगलवार को होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

डीसी विक्रम सिंह व स्पेशल चुनाव आब्जर्वर नीलम साहनी ने डीएवी स्कूल सेक्टर-14 में चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का जायजा लिया। सीपी विकास अरोड़ा तथा डीसी विक्रम सिंह ने तिगावं खण्ड के लिए शिव कालेज में भी निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम का दौरा किया। जिला में जिला परिषद के 10 वार्डो के सदस्यों व पंचायत समिति 60 वार्डो के सदस्यों के लिए मतदान आज मंगलवार, 22 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां व इंतजाम पूरे कर लिए गए हैंं। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैंं। 311 बूथों को 101 सामान्य, 90 सवेंदनशील व 130 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में बांटा गया है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी प्रक्रिया पूरी कराने के लिए पूरे जिले को जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर और जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।