January 15, 2025

Palwal : साइको किलर ने एक ही रात में अलग-अलग जगहों पर की 6 हत्याएं

Palwal/Alive News : हरियाणा के पलवल जिले से एक दर्दनाक खबर आई है. यहां एक ही रात में अलग-अलग जगहों पर 6 हत्याएं हुई हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन हत्याओं का आरोप एक ही शख़्स पर है. सभी हत्याएं रॉड से पीट-पीटकर की गई हैं. पलवल में आज सुबह करीब 2 से 4 बजे के बीच की हैं ये हत्याएं हुई हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. आरोपी के साइको किलर होने का शक जताया जा रहा है. इस वारदात के बाद पलवल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

आरोपी को आदर्श नगर पलवल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा है. हत्या के आरोपी को पलवल सिविल अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने इसको फरीदाबाद रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम नरेश है और वह गांव मच्छगर का रहने वाला है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने चार लोगों को रास्ते में मारा है. फिर आगरा रोड और मीनार गेट के बीच में एक चौकीदार को मारा. बाद में पलवल अस्पताल में इस साइको किलर ने महिला को मारा