January 13, 2025

पाल स्कूल में बाल दिवस का आयोजन

Faridabad/ Alive News: सेक्टर-55 स्थित पाल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने भाषण और कविताओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया।


इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन, आर.सी पाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस भी मनाया जाता है. उन्हें सभी लोग चाचा नेहरू के नाम से जानते थे.

चेयरमैन ने कहा कि नेहरू को बच्चों से काफी ज्यादा लगाव था, वे हमेशा बच्चों के साथ उनके बीच होते थे. बच्चों के प्रति उनके इसी प्यार और स्नेह के कारण भारत में उनके जन्मदिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. पंडित नेहरू हमेशा बच्चों के प्रति प्यार और उन्हें महत्व देने की बात करते थे. अंत में चेयरमैन ने कहा कि वह कहते थे आज के बच्चे ही कल के भारत की नींव रखेंगे. जैसा हम उन्हें बड़ा करेंगे वैसा ही देश का भविष्य भी होगा.