January 1, 2025

पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर बॉलीवुड में रखेंगी कदम

Alive News/ 09 April 2016
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म निर्माता दिनेश विजान व भूषण कुमार की आगामी फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर भारतीय अभिनेता इरफान खान के साथ काम करेंगी। फिल्म ‘मंटो’ में नूर का किरदार निभाने के लिए प्रशंसा बटोर चुकीं अभिनेत्री को फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ व ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके साकेत चौधरी निर्देशित करेंगे।

9

एक बयान के मुताबिक, जिंदादिल अभिनेत्री सबा उस चरित्र के लिए बिल्कुल सही हैं, जो निर्माताओं के दिमाग में थी। सबा के स्क्रीन प्रेजेंस से वे काफी प्रभावित हुए, जिसके कारण दिनेश विजान ने उन्हें फिल्म में लिया। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, हालांकि इसकी शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी।