January 23, 2025

दर्दनाक: दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे 6 युवकों की सड़क हादसे में मौत, कार के उड़े परखच्चे

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद स्थित पाली रोड पर बीते वीरवार की रात को एक डंपर और ऑल्टो कार कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑल्टो गाडी के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फरीदाबाद में भयानक सड़क हादसा, दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे 6 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 24 से 30 साल बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए आनन- फानन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों की पहतान जतिन छाबड़ा, पुनीत मंगला, संदीप वाडिया, नोनू गुलाटी, विशाल सेठी और संदीप के रूप में हुई हैं। सभी पलवल में कैंप और जवाहर नगर के रहने वाले हैं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी युवक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है और यह सभी युवक पलवल के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सभी अपने दोस्त रिंकू का जन्मदिन मनाने के लिए कार में सवार होकर निकले थे। जन्मदिन मनाने के लिए यह लोग गुरुग्राम जा रहे थे, लेकिन जिस युवक का जन्मदिन था वह घर से निकला ही नहीं था। उसी दौरान गांव पाली के पास एक तेज रफ्तार राजस्थान नंबर की डंपर ने इनकी कार को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें सभी की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।