New Delhi/Alive News : दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने एक बार फिर से डबल्स वर्ग में दुनिया के शीर्ष 50 पुरुष खिलाड़ियों में वापसी की है. एक चैनल के अनुसार ऐसा हुआ न्यूपोर्ट पोर्ट पर खेले गए चैलेंजर खिताब के कारण. पेस ने अमरीका के जेम्स सेरेटानी के साथ मिलकर न्यूपोर्ट बीच टूर्नामेंट जीता. इससे पेस को 125 रेटिंग मिले और इससे पेस एक बार फिर से टॉप फिफ्टी में पहुंचने में कामयाब रहे.
लिएंडर पेस इस सप्ताह दूसरे जोड़ीदार ब्रिटेन के जो सैलिस्बरी के साथ डल्लास टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 1,25,000 डॉलर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल से हारकर बाहर हुए रोहन बोपन्ना डब्लस रैंकिंग में 20वीं पायदान पर हैं, जबकि दिविज शरन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं, दिविज 45वें नंबर हैं.
इसके अलावा सिंगल्स में युकी भांबरी आठ पायदान चढ़कर 118वें स्थान पर पहुंच गए हैं, तो रामकुमार रामनाथन 140वें, सुमित नागल 218वें और प्रग्नेश गुणेश्वरन 244वें स्थान पर हैं.
आपको बता दें कि लिएंडर पेस ने 14 पायदान की छलांग लगाई है. और वह अब डबल्स रैंकिंग में 47वीं पायदान पर पहुंच गए हैं.