December 24, 2024

स्वदेश लौट रहे हैं टोक्यो के ‘पदकवीर’, दिल्ली से पानीपत तक स्वागत की तैयारियां

New Delhi/Alive News : ‘खेलों का महाकुंभ’ टोक्यो ओलंपिक 2020 खत्म हो गया है और भारत का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों की सोमवार को घर वापसी हो रही है. भारत ने इस ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत की भव्य तैयारी है.

दिल्ली के अशोका होटल में आज शाम को सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है. उससे पहले जब एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का आगमन होगा, तब भी वहां भी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पूरा देश तैयार है.

• पुरुष-महिला हॉकी टीम का आगमन – 3.45 PM
• गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का आगमन – 5 PM
• अशोका होटल में सम्मान समारोह – 6.30 PM

पदकवीरों के स्वागत के लिए देश तैयार, हो रही खास तैयारियां
दिल्ली के अशोका होटल में सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है. भारत ने इस बार तीनों श्रेणी में ही मेडल जीते हैं, ऐसे में स्वागत भी भव्य हो रहा है.

सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों के गांव-घर में भी भव्य स्वागत की तैयारी है. भाला फेंक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलवाने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का स्वागत करने के लिए उनका पूरा गांव तैयार है. नीरज की जीत के बाद से ही पानीपत में जश्न मनाया जा रहा है.

नीरज चोपड़ा का परिवार अपने बेटे के स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट भी पहुंच रहा है. जहां शाम करीब 5 बजे नीरज का आगमन हो रहा है. नीरज के परिवार ने बताया कि वह बेटे के लिए खुश हैं और उसके लिए मिठाई ले जा रहे हैं.

नीरज चोपड़ा के परिवार का कहना है कि पदकवीर बेटे का स्वागत उसके मनपसंद चूरमा से किया जाएगा. नीरज की बहन संगीता के मुताबिक, उनके भाई ने लगातार मेहनत की है और उसका ये सफर आसान नहीं रहा है. लेकिन अब जब भाई इतिहास रचकर लौट रहा है, तब परिवार उसके स्वागत के लिए तैयार है.

टोक्यो ओलंपिक में भारत के हीरो…

  1. नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
  2. रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
  3. मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
  4. पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
  5. लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
  6. बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
  7. पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज