January 23, 2025

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: क्रिएटिव लाॅयर्स फ्रंट के वकीलों ने सोमवार को हरियाणा राज्य व पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिला उपायुक्त, सेक्टर 12 लघु सचिवालय में उपायुक्त की अनुपस्थिति के कारण जिला रेवेन्यू ऑफिसर बिजेन्द्र सिंह राणा को सौंपा।

फ्रंट के अध्यक्ष मनोज शर्मा अधिवक्ता ने कहा कि आए दिन देश में अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है। अधिवक्ताओं के पेशे की प्रकृति के कारण आए दिन अधिवक्ताओं को खूंखार व दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध मामलों में भी पैरवी करनी होती है। अधिवक्ता समाज न्याय निष्पादन व्यवस्था में अपनी महती भूमिका को बखूबी निभाता आ रहा है।

पिछले कुछ समय से अधिवक्ता समाज को उक्त पेशे के कारण निशाने पर लेकर आए दिन अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं जिनमें कई अधिवक्ताओं के मृत्यु तक हो चुकी है। अभी कुछ समय पहले ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की सरेराह अपराधियों द्वारा हत्या की गई। दिनांक 2 अप्रैल 2023 को दिल्ली कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता श्री रविंद्र नरवाल की अपराधियों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी।

कानून व्यवस्था लचर होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला करने में भी नहीं हिचक रहे हैं। इस सब के मद्देनजर एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करना अति आवश्यक हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने मांग रखी कि जल्द से जल्द देश व राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि अधिवक्ता समाज भय रहित रहकर न्याय निष्पादन प्रणाली में अपना योगदान सुचारू रूप से देते रहे।

इस अवसर पर राजू त्यागी, विनोद कौशिक, संध्या शर्मा, हेमराज कपासिया, दिनेश तोमर, कुणाल कांत शर्मा, चंदा कश्यप, संगीता, अरुण कटोच, हेमंत शर्मा, मनमीत कौर, शिव शंकर सोनी, गोपाल दत्त शर्मा, बीनू चौधरी, गौरव चपराना, संगीता, सतीश, विकास, आकांक्षा व अन्य कई अधिवक्ता मौजूद रहे