January 17, 2025

ऑक्सिमॉन्ट् ने जीता मैच

Faridabad/ Alive news: रवीन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली में आयोजित तीसरा रविंदर फाग्ना कॉर्पोरेट लीग में ऑक्सिमॉन्ट् प्राइवेट लिमिटेड व फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला गया. जिसमे ऑक्सिमॉन्ट् ने 9 विकेट से मैच जीता।
पाली में आयोजित तीसरा रविंदर फाग्ना कॉर्पोरेट लीग में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 117 रन का मजबूत स्कोर तैयार किया, जिसमे रोहित शर्मा ने 14 बाल खेलकर कुल 16 रन बनाये। वहीं जतिन मल्होत्रा ने 16 बाल में 3 चौकों के मदद से 15 रन बनाये। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब द्वारा बनाये गए 117 रनों का पीछा करते हुए ऑक्सिमॉन्ट् प्राइवेट लिमिटेड ने महज एक विकेट खो कर 16.1 ओवर में 118 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।  जिसमे अनिल लोहिया ने सर्वाधिक 45 रन 31 गेंदों में बनाये, जिसमे 6 चौके और 1 छक्का शामिल है।  वहीं उनका साथ देते हुए साथी बल्लेबाज क्षीतिज भारद्वाज ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का व 1 चौके के मदद से 34 रन बनाये। ऑक्सिमॉन्ट् ने यह मैच 16.1 ओवर में 118 रन बनाकर जीत लिया। इस मैच में अनिल लोहिया को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।