December 23, 2024

आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जंतर मंतर में करेंगे एक दिवसीय प्रदर्शन

Faridabad/Alive News:स्वास्थ्य विभाग की आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में 11 दिसंबर 2023 को जंतर मंतर दिल्ली में एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन करने का फैसला किया है।स्वास्थ्य एवं एन एच एम के अधीन विभिन्न परियोजनाओं,स्कीमो में लाखो कर्मचारी वर्षो से देश के प्रति निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नेशनल हेल्थ मिशन, विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य परियोजनाओं, स्कीमों ,प्रोग्रामों, आउटसोर्सिंग कर्मचारी, एम्बुलेंस सेवा 102,108 कंपनी के अधीन कार्यरत,कोरोना काल के दौरान लगे कर्मचारियों की मांगों को बार-बार प्रदेश सरकारों के समक्ष समय समय पर उठाया गया, केंद्र सरकार को बार बार अनुरोध स्वरूप अवगत करवाने के बावजूद भी कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया ही देखने को मिला।

विरोध स्वरूप अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एन एचएम कर्मचारी महासंघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के द्बारा राज्यों में सम्बंधित पदाधिकारियों से वार्ता उपरांत भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में 11 दिसंबर 2023 को जंतर मंतर दिल्ली में एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन करने का फैसला किया है। ताकि सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की ताकत का एहसास करवाकर वर्षों से हो रहे शोषण से कर्मचारी वर्ग मुक्ति पा सके। भारतवर्ष के सभी राज्यों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ‘स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)’ के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र मे चलाई जा रही विभिन्न केंद्रीय एंव राज्य स्तरीय स्कीमों व प्रोग्रामों में सविंदा (अनुबंध) व ठेका आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सक से लेकर पैरामेडिकल, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग, एंबुलेंस सेवा 108,102 ड्राइवर से लेकर डेटा ऑपरेटर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वर्ग वर्षों से जनहित में अपनी सेवाएं दे रहा है।

जबकि इन स्कीमों व प्रोग्रामों के कर्मचारियों को प्रदेशों में स्वास्थ्य विभाग के नियमित समानांतर पद वाले कार्यरत कर्मचारियों के साथ कार्य करने उपरांत भी अल्प वेतन का भुगतान किया जाता है। किसी प्रकार की कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं दी जाती। रिक्त पद होने उपरांत अनेकोंनेक छंटनी भी की जाती है। जबकि सबको विदित है कि स्वास्थ्य,एन एच एम,केंद्रीय स्कीमों, प्रोग्रामों में देश में आपातकाल जैसी स्थिति में अहम् भूमिका निभाई है। सरकारो के इस रवैये से क्षुब्ध होकर अपने अधिकारों की आवाज को उल्लेखित 11 दिसंबर 2023 को जंतर मंतर नई दिल्ली में आवाज को बुलंद करेंगे। तथा मांग करेंगे की समान काम समान वेतन दिया जाए, सामाजिक सुरक्षा दी जाए, ग्रेच्युटी एवं पेंशन लागू किया जाए, कोविद काल में स्वास्थ्य विभाग,नेशनल हेल्थ मिशन, एंबुलेंस 102,108 कर्मचारीयो द्बारा देश हित मेअपनी सेवाएं देने वाले निष्कासित कर्मचारियों को पुनः नौकरी पर बहाल किया जाए।

मणिपुर राज्य की भांति रेगुलर पालिसी लागू कर एक देश एक पालिसी का प्रावधान करवाया जा सके। दूरदराज जिलो क्षेत्रों से सभी प्रदेशों से युनियने/ संगठन और सभी प्रोग्राम व स्कीमों में कार्यरत कर्मचारी साथी इस विशाल प्रदर्शन में हजारों, हजार की संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगें और बाकी कार्यरत कर्मचारी अपने – अपने कार्यस्थल पर काले बिल्ले/ काले वस्त्र पहन कर इस प्रर्दशन मे सहभागिता दर्ज़ करवाएंगे।