January 18, 2025

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस का आयोजन

Faridabad/ Alive News: सेक्टर-88 स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू का खेल, कठपुतली का नाच, व्यक्तित्व विकास आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही साथ कई खेल संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

इस दौरान कक्षा 6 व 7 के छात्रों के लिए दौड़ प्रतियागिता करवाई गई तथा कक्षा 4 व कक्षा 5 के छात्रों के बीच एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पाँच के छात्रों ने 2-0 से जीत हासिल की।

इस अवसर पर चाचा नेहरु का याद करते हुए विद्यालय के चेयरमैन टी. एस. दलाल तथा मुख्याध्यापिका रष्मि सिंह ने छात्रों को बाल दिवस की बधाई दी।