January 18, 2025

एस.पी. माडर्न स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : सुभाष कालोनी स्थित एसपी माडर्न स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने लोकनृत्य, गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में मुख्यरूप से छवि, भारती, अंबिका, क्षतिका, नंदनी, अन्नू, खुशी, काजल, नेहा, लक्की, रोहित व नितेश की प्रस्तुति सराहनीय रही।

विजेता प्रतिभागियों को प्रिंसीपल राजकुमार ने पुरूस्कृत किया। इस मौके पर जनसेवावाहिनी संस्था के महासचिव दिवाकर मिश्रा, प्रिंसीपल राजकुमार, विकास, विकास यादव, अजय सिंह, ममतेस, कंजन व सुमन के अलावा काफी संख्या में अभिभावक एवं छात्र मौजूद रहे।