December 25, 2024

मानव रचना डेंटल कॉलेज में ‘XUBERANCE 2K18’ का आयोजन

Faridabad/Alive News : मानव रचना डेंटल कॉलेज में तीन दिन (14 से 16 मार्च) के इंटर और इंट्रा कॉलेज फेस्ट ‘XUBERANCE 2K18’ का आयोजन किया गया। फेस्ट के दौरान मानव रचना डेंटल कॉलेज के साथ-साथ कई और कॉलेज के छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन में भी भाग लेना चाहिए ताकि उनका समावेशी विकास हो सके।

पहले दिन क्या रहा खास

‘XUBERANCE 2K18’ के पहले दिन इंट्रा कॉलेज कॉम्पीटीशन रखा गया। इस दौरान छात्रों के लिए सोप कार्विंग, क्रिएटिव वायर बेंडिंग, कोलाज मेकिंग, फेस पेंटिंग, कैश आउट ऑफ ट्रैश, हेयर ड्रेसिंग, नेल आर्ट, वन मिनट चैलेंज जैसे कई अलग-अलग कॉम्पीटिशन रखे गए। इन सभी कॉम्पीटीशंस में छात्रों में भरपूर जोश देखने को मिला।

दूसरे दिन हुआ इंटर कॉलेज कॉम्पीटिशन

कार्यक्रम के दूसरे दिन जामिया मीलिया इस्लामिया, इंदरप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल, सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसिस एंड रिसर्च, ईएसआईसी रोहिणी; और एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों के बीच रंगोली, प्लास्टर मानिया, फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, म्यूजिक, डांस और फैशन शो का आयोजन किया गया। सभी प्रोतियोगिताओं में मानव रचना डेंटल कॉलेज विजयी रहा जबकि इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल रनर-अप रहा। विजयी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

फेस्ट के तीसरे दिन डीजे पर झूमे छात्र

लगातार तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम के तीसरे दिन छात्रों ने थीम बेस्ड रंगोली, डिबेट जैसे अलग-अलग कॉम्पीटिशंस में हिस्सा लिया। फेस्ट के आखिरी दिन डीजे नाइट का आयोजन किया गया जिसमें छात्र जमकर थिरके। इस दौरान मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने कहा कि ये फेस्ट सभी छात्रों की मेहनत से सफल हुआ है। उन्होंने फेस्ट में हिस्सा लेने वाले सभी 400 छात्रों का धन्यवाद किया।

वास्तव ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन में भी भाग लेना चाहिए ताकि उनका समावेशी विकास हो सके।

पहले दिन क्या रहा खास

‘XUBERANCE 2K18’ के पहले दिन इंट्रा कॉलेज कॉम्पीटीशन रखा गया। इस दौरान छात्रों के लिए सोप कार्विंग, क्रिएटिव वायर बेंडिंग, कोलाज मेकिंग, फेस पेंटिंग, कैश आउट ऑफ ट्रैश, हेयर ड्रेसिंग, नेल आर्ट, वन मिनट चैलेंज जैसे कई अलग-अलग कॉम्पीटिशन रखे गए। इन सभी कॉम्पीटीशंस में छात्रों में भरपूर जोश देखने को मिला।

दूसरे दिन हुआ इंटर कॉलेज कॉम्पीटिशन

कार्यक्रम के दूसरे दिन जामिया मीलिया इस्लामिया, इंदरप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल, सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसिस एंड रिसर्च, ईएसआईसी रोहिणी; और एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों के बीच रंगोली, प्लास्टर मानिया, फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, म्यूजिक, डांस और फैशन शो का आयोजन किया गया। सभी प्रोतियोगिताओं में मानव रचना डेंटल कॉलेज विजयी रहा जबकि इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल रनर-अप रहा। विजयी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

फेस्ट के तीसरे दिन डीजे पर झूमे छात्र

लगातार तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम के तीसरे दिन छात्रों ने थीम बेस्ड रंगोली, डिबेट जैसे अलग-अलग कॉम्पीटिशंस में हिस्सा लिया। फेस्ट के आखिरी दिन डीजे नाइट का आयोजन किया गया जिसमें छात्र जमकर थिरके। इस दौरान मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने कहा कि ये फेस्ट सभी छात्रों की मेहनत से सफल हुआ है। उन्होंने फेस्ट में हिस्सा लेने वाले सभी 400 छात्रों का धन्यवाद किया।