January 23, 2025

सुशासन सप्ताह पर कार्यशाला का आयोजन

Faridabad/Alive News: किफायती, प्रभावी और पूरी क्षमता के साथ कार्य करना ही सुशासन होता है। हरियाणा सरकार की सुशासन की अवधारणा को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है जिससे आमजन को सीधे तौर ओर लाभान्वित किया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्रामीण विकास पर पूरा फोकस किया गया है। यह बात जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने कही। वे सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सुशासन सप्ताह के तहत सुशासन गतिविधियों पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीटीएम अंकित कुमार भी मौजूद रहे।

सीईओ सतबीर मान ने कहा कि सुशासन के लिए सरकार ने विभिन्न पोर्टल शुरू किए हैं, जिनके माध्यम से लोगों को घर बैठे ही सरकारी सेवाएं तथा योजनाएं दी जा रही हैं। सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचने के लिए डिजिटाइजेशन का भी अहम योगदान है।

सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए सतबीर मान ने कहा कि लोकहितकारी नीतियों को प्रभावित तरीके से लागू करना ही सुशासन होता है। इसी पैमाने से गुड गवर्नेंस डे का इंडेक्स प्रदर्शित होता है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सरकार की सभी योजनाओं में जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ें।

युवाओं में शासन के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर सुशासन दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार नागरिकों को अच्छी प्रशासनिक व्यवस्थाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीटीएम अंकित कुमार ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ई गवर्नेंस पर जोर दिया है। राज्य का कोई भी नागरिक अपने गांव व जिला से संबंधित योजनाओं का लेखा-जोखा ई ग्राम स्वराज पोर्टल या ग्राम दर्शन पोर्टल पर देख सकता है। इसके माध्यम से अब मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग आसान हुई है। इस कार्यशाला के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को भी दिखाया गया।