January 23, 2025

ज्योतिपुंज द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Palwal/Alive News : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ ने पलवल से बाहर निकलकर जट्टारी कस्बे में स्थित राजीव् गाँधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के कैंपस में अग्रवाल एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से ओम चैरिटेबल ब्लड बैंक, नोएडा की टीम की मदद से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और संस्थान के मैनेजर गौरव अग्रवाल ने की।

शिविर का शुभारम्भ महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल, डॉ. सुहेल मलिक,आनन्द सिंह, जट्टारी के समाजसेवी कालीचरण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, लतेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ने किया। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने बताया कि जट्टारी में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 22 रक्तवीरों ने बढ-चड़कर हिस्सा लिया| ज्यादातर रक्तवीर पहली बार रक्त दान करने आये जिससे उनका उत्साह देखने को मिल रहा था| सभी रक्तवीरों को रक्तदान के उपरांत प्रमाण पत्र के साथ एक मग उपहार के रूप में दिया गया|

इस मौके पर रुद्र नारायण मित्तल, राजीव डागर, आविद खान, अतुल कुमार, रविन्द्र, पवन,अविनाश. सौरभ, नीशू, चेतन, देवेन्द्र, सागर चौधरी, बल्वेंद्र सिंह, अजीत सिंह, शिवम राठौर, धर्मवीर, दीपक, ललित, राम अवतार, चमन अग्रवाल, प्रमोद, हित्तो वार्ष्णेय, आदि लोग मौजूद रहे|