Faridabad /Alive News : सैक्टर -87, 88 मास्टर रोड़ चांदीवाला बाग चौक स्थित सिध्द श्री संकट मोचन शनि मंदिर में आज रविवार को पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें आचार्य सन्तोष जी महाराज व मंदिर के महंत अशोक शास्त्री ने मंदिर के आस-पास करीब 20 पौधे लगाए।
आचार्य सन्तोष ने कहा कि पर्यावरण व जल संरक्षण को सुरक्षित रखना है तो मनुष्य को पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण के साथ शुद्ध पानी भी मिल सके।
उन्होंने कहा कि धर्म पुराणों में भी प्रकृति संरक्षण के बारे में विस्तार से लिखा गया है जहां स्वच्छ वातावरण होगा वहीं प्रभु वास करेंगे, स्वच्छता से धर्म की हानि नहीं होती। इस अवसर पर उनके साथ खेड़ी से समाजसेवी राजाराम शर्मा, रमेश वत्स, राम आशीष, रमाकांत, राजपाल व कई स्थानीय लोग मौजूद थे