Palwal/Alive News : दोआबा मिल्क प्लांट सैक्टर-21 स्थित ओक्सफोरड किड्स वर्ड स्कूल में 14 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्लास के.जी. से लेकर आठवीं तक के सीबीएसई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दाखिला शुरू किया जा है। स्कूल के चेयरमैन पवन भारद्वाज ने बताया कि इस समर कैम्प में इंग्लिश स्पिकिंग, महेंदी एक्टीविटी, ड्राईंग-पेटिंग एक्टीविटी, आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टीविटी और स्पोर्टस एक्टिविटी कराई जाएगी।
जिस के लिए दाखिला फीस प्रत्येक एक्टिविटी 500 रुपए रखी गई है। उन्होंने बताया कि समर कैम्प 29 मई से लेकर 11 जून 2017 तक चलाया जा रहा है। समर कैंप एक्टिविटी समय प्रात: 7:30 से 11:30 तक रखी गई है।
पवन भारद्वाज ने बताया कि समर कैम्प का आयोजन सैक्टर-21 दोआबा मिल्क प्लांट स्थित ओक्सफोरड किड्स वर्ड यूनिट में रखा गया है। स्कूल की ओर से ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी रखी गई है। अगर कोई बच्चा दूर-दराज के क्षेत्र से समर कैम्प में भाग लेना चाहता हो तो उसको असुविधा न हो।