January 20, 2025

डीएवी स्कूल में सड़क सुरक्षा क्विज का आयोजन

Ambala/Alive News : ट्रैफिक नियमों की पालना से संबंधित पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा क्विज का आयोजन किया गया। इसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को एएसपी नीतिका गहलोत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बताया कि पुलिस द्वारा स्कूल में ट्रैफिक नियमों को लेकर सड़क सुरक्षा क्विज का आयोजित किया गया। इसमें अलग-अलग स्कूल की 23 टीमों के करीब 46 बच्चों ने भाग लिया।

इसमें पहले स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले पुलिस डीएवी स्कूल के प्राथम, यशदीप व मिष्ठी, द्वितीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले तुलसी सीसे पब्लिक स्कूल के ध्रुव, अनमोल व हर्ष, तृतीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के जतिन, जगप्रीत व महक के अलावा कालेज आफ इंजीनियरिंग छात्र भुवन चोपड़ा, ईशम गुलाटी व पिंटू ने भी अपने स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।