Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर स्थित डिजनी किडस प्ले स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर झंडा फहराया और देशभक्ति कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी।
इस मौके पर स्कूल की निदेशक हेमावती ने बच्चों को भारतीय संविधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय इतिहास में जिस प्रकार से आजादी का विशेष महत्व है, उसी प्रकार 26 जनवरी, 195० का विशेष महत्व है। इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कविता, गीत, कहानियों के माध्यम से अभिभावकों का मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल अध्यापिकाओं रेखा, रचना, नविता, कुसुम आदि ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं दी और सभी को अपने-अपने घरों पर फ्लैग फहराने के लिए प्रेरित भी किया।