January 10, 2025

डेज़ी स्कूल में ‘राखी मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन

Faridabad/Alive News : संजय कालोनी स्थित डेज़ी स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिसमें स्कूल के सभी छात्रों ने बढ-चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने-अपने अंदाज में राखी डिजाइनिंग की।

इस मौके पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता में क्लास दूसरी से लेकर 10वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें कच्ची डोर राखी, स्टोन राखी, सिम्पल राखी, लाइटिंग राखी और भी कई डिजाईन देखने को मिली।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल एजाज खान ने बताया कि स्कूल में बच्चों के मनोबल और उनके हुनर पहचानने के लिए इस तरफ की प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए स्पोट्र्स एक्टिविटी तथा कल्चरल एक्टिविटी करता आ रहा हूं। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।