January 11, 2025

विद्यासागर स्कूल में ‘आउॅटरिच एज्युकेशन प्रोग्राम इन डिजिटल प्लेनिटोरियम’ प्रोग्राम का आयोजन

Faridabad/Alive News : तिगांव स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो दिवसीय ‘आउॅटरिच एज्युकेशन प्रोग्राम इन डिजिटल प्लेनिटोरियम’ का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के दौरान सभी कक्षा के बच्चों को 20-30 मिनट की डिजिटल क्लिपिंग के माध्यम से ग्रहों, उपग्रहों, सेटेलाइट, गैलेक्सी, सौरमंडल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि गो टू प्लेनिटोरियम संस्था के सहयोग से स्कूल में यह प्रोग्राम ऑग्रेनाइज किया गया है जिसका उद्देश्य बच्चों को प्लेनिट और उससे जुड़ी अहम जानकारियों से रूबरू कराना है।

इस प्रोग्राम का उद्देश्य जानकारी को डिजिटल रूप से रोचक और सरल बनाकर बच्चों के सामने प्रस्तुत करना है ताकि छात्रों के लिए यह महज एक पाठयक्रम न रहे। इन शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से, पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति का वर्णन, हमारी आकाशगंगा की विशालता, आकाशगंगाओं का गठन कैसे हुआ आदि चीजों को बारीकी से समझा जा सकता है।