January 20, 2025

लायंस क्लब लेक सिटी द्वारा भंडारे का आयोजन

Faridabad/Alive News : लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रधान अजय बग्गा एवं सचिव दिनेश चड्ढा ने बताया कि लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी पिछले 26 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और संस्था समय-समय पर अनेक प्रकार के आयोजन करती रहती है।

उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से लायंस क्लब लेक सिटी द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज एन.एच.5 में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में संस्था के कोषाध्यक्ष अजीत रावत, सदस्य ला. टी एस बेदी, अमृत तारा, रवि गुप्ता, सुधीर शर्मा, आर के जगी, अमृतपाल सिंह, सिद्धार्थ खंडूरी ने महत्वपूर्ण योगदान अदा किया। इस मौके पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. बी एम शमा, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर के एस मजीठिया, रीजनल चेयरमेन इन्द्रसेन कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।