November 17, 2024

एस.बी स्कूल में एम.आर टीकाकरण का आयोजन

Faridabad/Alive News : डबुआ कॉलोनी स्थित एस.बी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की ओर से खसरा और रुबैला टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया।

स्कूल की प्रिंसीपल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण किया गया। इस मौके पर बच्चों को टीकाकरण कर रहे डॉक्टरों की टीम ने खसरा और रूबैला जैसी घातक बिमारीयों के बारे में भी बताया, किस तरह खसरा किसी भी परिवार में फैल सकता है।

वहीं डॉक्टरों ने बताया कि, खसरे के लक्षण कई बार इतने सामान्य होते हैं, कि यह बीमारी पकड़ में ही नहीं आती। खासतौर पर बच्चों में खसरा और रूबैला बीमारी के लक्षणों की पहचान कर पाना कई बार बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल विनीता गम्भीर ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने पर डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया। बच्चों को टीकाकरण सर्टीफिकेट वितरित करने के साथ कार्येक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर स्कूली स्टॉफ भी मौजूद रहा।