January 19, 2025

रोज वैली इंटरनेशनल स्कूल में कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : रोज वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर जहां विभिन्न स्कूलों के छात्रों को शिहान सतनाम सिंह (हैप्पी) ने प्रशिक्षण दिया। भारत के प्रतिनिधि केएसआरएफआई और एस.जिम पालमार नेपाल के एसकेबीआरएफ के संस्थापक मौजूद थे।

कैंप के दौरान बच्चों ने कराटे का जमकर अभ्यास किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में एनआईटी के विधायक नागेंदर भडाना ने कार्यक्रम के प्रयासों की सराहना की। स्कूल की चेयरमैन ममता भडाना ने कहा कि भविष्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर इस तरह के कैंप का आयोजन करते रहेंग।े

इस मौके पर स्कूल की चेयरमैन ममता भडाना, प्रिंसिपल पायल शर्मा, जतिन भारद्वाज, प्रेम भड़ाना, रजनी शर्मा, सतवीर भड़ाना और वीरपाल भड़ाना मौजूद थे।