January 11, 2025

तरुण निकेतन में “Enrichment Session” का आयोजन

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल में विद्यालय शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार मतदान में भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु “National Voter Day” मनाया गया | इस दिवस पर हमारे विद्यालय के चेयरमैन हिमांशु तंवर, मुख्याधापिका श्रीमती पी. एल. सिंह उपस्थित थे | श्रीमती राधा चौहान द्वारा सभी प्रबंधक महोदय, शिक्षक गण तथा विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रतिज्ञा दिलवाई गई | और साथ ही मतदान क्यों जरुरी हैं इस विषय पर विद्यालय Co-Oridinator निर्मल गर्ग ने चर्चा की |

साथ ही विद्यालय के 10वी बोर्ड क्लास के विद्यार्थियों के लिए सेमिनार “Enrichment Session” का भी आयोजन किया गया | इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह था कि विद्यार्थियों को बोर्ड की एग्जाम से भयभीत नहीं होना चाहिए | एग्जाम को सरल बनाने के लिए बार-बार अभ्यास करना चाहिए | इस सेमिनार में श्रीमती कनिका ने विद्यार्थियों को बताया कि पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें फिर उसे प्राप्त करने के लिए अपने स्ट्रीम चुने | स्ट्रीम का चुनाव अपने योग्यता के अनुसार ही करें |

उन्होंने बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए सभी स्ट्रीम अच्छी हैं, यदि हमारे मन में आत्मविश्वास हैं तो हम Humanities को लेकर भी एक अच्छा मानव और बड़े सा बडा IAS ऑफिसर बन सकते हैं | उन्होंने बताया कि जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखें, कठिनाइयों से घबराएं नहीं, समय का सदुपयोग करे तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का सपना कभी ना छोड़े |

इस सेमिनार में हमारे विद्यालय के सभी प्रबंधक महोदय, अध्यापकगण, और विद्यार्थी उपस्थित थे | सभी इस बहुमूल्य सेमिनार से लाभान्वित हुए | अंत में विद्यालय के उप मुख्याधापिका राधा चौहान जी ने सफलता के महत्त्व पर अपने बहुमूल्य विचार प्रकट करते हुए सेमिनार का समापन किया |