Faridabad/Alive News : गर्मियों में खुन की कमी को दूर करने लिए स्व. प. लाल चन्द शर्मा की चौथी पुण्यस्मृति में युवा ब्राह्मण संगठन पलवल, पलवल डोनर्स क्लब “ज्योतिपुंज” और महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान के संयुक्त तत्वावधान में पलवल की परशुराम मार्ग पर स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सरकारी ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से किया गया ।
जिसमें 159 रक्तवीरों और वीराओं ने बढचढ कर रक्तदान किया । शिविर की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा पलवल के प्रधान शम्भू दयाल, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की। शिविर का शुभारम्भ नगरपालिका की चेयरमैन इन्दू भारद्वाज, जिला रेडक्रास सोसायटी पलवल के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, समाजसेवी रविन्द्र गौर, समाजसेवी राजेन्द्र गौर,समाजसेवी शैलेन्द्र गौर आर्यनेता कृष्ण कुमार भुटानी साई फ्लेक्स के राजीव डागर ने किया। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि शिविर का कुशल संयोजन दिवांशु गौर ने किया और शिविर में लगभग 90 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया जिसमें 5 महिलाओं भी शामिल थी और संस्था आगे भी इसी तरह सें न केवल रक्तदान शिविर लगाकर बल्कि आपातकाल मे जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल भी सके, की इस मुहिम को आगे भी निरन्तर चलाये रखेगी.
शिविर में युवराज शर्मा, मयंक भारद्वाज, संदीप शर्मा, हरीचन्द कालडा, शिव नारायण, जे पी पाराशर, ब्रज मोहन शर्मा, गिर्राज पाठक ,ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. सरफराज, सुरेश, सतबीर सिंह, निशा रानी, नीरा मेहता, मनीषा, भतेरी, सपना , सोनिया, नरेन्द्र आदि ने विशेष सहयोग किया।
शिविर में मनोज गौतम, अभिषेक जैन , शिवांषु शर्मा, अगन शर्मा, हरीश, जत्त सिंह, अरुण शर्मा, शम्भु दयाल, रागिनी, महे़ष, रामदत्त, मोहित, हिमांशु मंगला, पुनीत, यूवराज, दिवांशु, नितिन, मयंक, सविता, उमेश, अशोक, संजय, विकास, जितेन्द्र, अरुण, प्रमोद, यश मंगला, संदीप ,जयदेव, हेमन्त, राजेश जाम्भ, अनिल भारद्धाज, हेमंत कौशिक, सत्यवती, प्रिंस भाटिया, विजय राठी, सचिन वाधवा, रवि कपुर, रवि शर्मा, पंकज वर्मा , मोहन, सुनील, सिद्धांत चौधरी आदि ने रक्तदान किया।