December 26, 2024

सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में भजन, कीर्तन और भंड़ारे का आयोजन

Faridabad/Alive News : एनआईटी मार्किट 1 में स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में 15 जून को संगीत की सुरीली धुन और ढोलक की ताल पर बालाजी का गुणगाण दीपक नलवा और मयंक अरोड़ा द्वारा किया गया।

मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि बुधवार 15 जून सुबह 8 बजे विधिवत रूप से हवन प्रक्रिया के पश्चात कीर्तन भजन के माध्यम से बालाजी का गुणगाण हुआ और उसके पश्चात बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार करने के साथ ही छप्पन भोग लगाकर पूजन के बाद दोपहर को भंडारे का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंदिर के श्रद्धालु अतुल कपूर कैलाश गूगलनी नन्द लाल पहिल गुरु चरण सिंह डोरा, विकास भाटिया, अमर बजाज, बंसी लाल कुकरेजा, मनोज रात्रा, गौरव गुलाटी, अनिल चावला, विशाल भाटिया, राहुल मक़्कर, प्रेम कृष्णा आर्य, ( पप्पी ) परविंदर सिंह, राकेश खन्ना, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, लोचन भाटिया, वेद भाटिया, मामा गगन, अरोड़ा सोमनाथ ग्रोवर, भारत कपूर, रविंदर गुलाटी, सचिन भाटिया, भव्य मलिक, आनंद कांत भाटिया, सुरिंदर गेरा, राजेश भाटिया शामिल रहें।